You are currently viewing गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुकी दुनिया की सबसे छोटी महिला ने डाला विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए वोट, देखें तस्वीरें

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुकी दुनिया की सबसे छोटी महिला ने डाला विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए वोट, देखें तस्वीरें

मुंबईः लोकसभा चुनाव के लिए आज दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने नागपुर में मतदान किया। ज्योति का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। उनका कद सिर्फ 63 सेमी है और अपनी इस हाइट के कारण वह काफी फेम्स है।

दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ने दिया वोट, देखें- फोटोज

मतदान करने वह लाल और चेक स्लीवलेस ड्रेस पहनकर पहुंची थी। 1 इंच की लंबाई वालीं ज्योति ने लाइन में लगकर बकायदा अपनी बारी का इंतजार किया और बारी आने पर मतदान किया।

Lok Sabha Election 2019, World smallest woman, Jyoti Amge, vote, polling station, Nagpur, Maharashtra, Jansatta Online

ज्योति का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में 16 दिसंबर 1993 में हुआ था। वह 25 साल की है। उनका वजन 11lbs यानि करीब 5 किलो है। मतदान के बाद स्याही लगी अंगुली दिखाते हुए ज्योति ने मीडिया से कहा, मैं सभी लोगों से वोट डालने का आग्रह करती हूं. कृपया पहले वोट डालें फिर अपने अन्य काम करें।

दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ने दिया वोट, देखें- फोटोज

ज्योति बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस 6 का हिस्सा भी रह चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘अमेरिकन हॉरर स्टोरी’ में भी काम कर चुकी हैं। इस शो के जरिए ज्‍योति आमगे को काफी लोकप्रियता मिली थी।

Lok Sabha Election 2019, World smallest woman, Jyoti Amge, vote, polling station, Nagpur, Maharashtra, Jansatta Online

ज्योति बी-टाउन में भी बड़े स्टार्स के साथ काम करने के सपने देखती हैं। उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है।

Lok Sabha Election 2019, World smallest woman, Jyoti Amge, vote, polling station, Nagpur, Maharashtra, Jansatta Online

बता दें कि नागपुर से बीजेपी की तरफ से नितिन गडकरी मैदान में हैं। कुछ दिनों पहले गडकरी के साथ भी ज्योति चुनावी रैली में नजर आई थीं।