You are currently viewing Weather Update: पंजाब में अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? एक क्लिक में जानें

Weather Update: पंजाब में अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? एक क्लिक में जानें

चंडीगढ़: पंजाब के मौसम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले पांच दिनों तक मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार, 8 मई से 12 मई तक पंजाब के कई जिलों में तेज आंधी, गरज, बिजली चमकने और बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। विभाग ने 8 मई से 12 मई के लिए मौसम संबंधी चेतावनी जारी की है, हालांकि आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है। लेकिन अगले पांच दिन भारी बताए गए हैं।

मौसम विभाग ने होशियारपुर, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, मोहाली, लुधियाना, बरनाला, फाजिल्का, रूपनगर, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर सहित कई जिलों में तेज गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। हालांकि, 12 मई को पंजाब के सभी जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद जताई गई है।

खराब मौसम की आशंका को देखते हुए विभाग ने लोगों को खुली जगहों पर जाने से बचने, पेड़ों और कच्ची इमारतों से दूर रहने तथा सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है। आपात स्थिति में तत्काल 112 (पंजाब SDMA) पर संपर्क करने को कहा गया है।

Weather Update: What will be the weather like in Punjab