चंडीगढ़: पंजाब और चंडीगढ़ में सोमवार को मौसम अचानक बदल गया। कई जगह बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। इससे रात के तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने लोगों को खासकर सुबह के समय सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी है। मंगलवार से मौसम फिर शुष्क हो जाएगा। रविवार को पंजाब में दिन के तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट देखी गई।
पठानकोट में सबसे अधिक तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि सबसे कम तापमान गुरदासपुर में 10 डिग्री दर्ज किया गया।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के बाद AQI स्तर में भी सुधार हो सकता है, क्योंकि इससे हवा में मौजूद महीन धूल के कण साफ हो जाते हैं।
गौरतलब है कि हालांकि पिछले कुछ दिनों से पंजाब में पराली जलाने के मामलों में कमी आई है, लेकिन पंजाब का वातावरण अभी भी प्रदूषित है। ज्यादातर शहरों का AQI खराब श्रेणी में आ रहा है।
View this post on Instagram
Weather Update: Weather changed in Punjab-Chandigarh, cloudy at many places; Meteorological department expressed fear of rain