You are currently viewing HMV के यूथ वैलफेयर विभाग की ओर से वेहड़ा शगनां दा-लोक नाच मुकाबला आयोजित

HMV के यूथ वैलफेयर विभाग की ओर से वेहड़ा शगनां दा-लोक नाच मुकाबला आयोजित

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में यूथ वैलफेयर विभाग के संरक्षण में वेहड़ा शगनां दा-लोक नाच मुकाबला आयोजित किया गया जिसमें हयूमैनिटी, कम्प्यूटर साइंस, कामर्स, साइंस एवं स्किल सभी विभागों से अलग-अलग टीमों ने भाग लेकर अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन डीन यूथ वैलफेयर श्रीमती नवरूप, श्रीमती कुलजीत कौर एवं श्रीमती सविता महेंदरू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन एवं जजों में श्रीमती रूपविंदर कौर, श्रीमती मनप्रीत जवन्दा एवं श्रीमती इंद्रजीत कौर उपस्थित रही।

सर्वप्रथम कार्यक्रम अध्यक्षों द्वारा प्राचार्या डॉ. अजय सरीन जी का प्लांटर भेंट कर स्वागत किया गया। इस उपरांत प्राचार्या डॉ. अजय सरीन द्वारा निर्णायक मंडल का प्लांटर एवं उपहार भेंट कर अभिनंदन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलन एवं डीएवी गान से किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन जी ने अपने संबोधन में यूथ वैलफेयर विभाग को बधाई दी एवं कहा कि एच.एम.वी. सदैव छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं निश्चय ही उनकी प्रतिभा को उजागर करने में सहायक रहती हंै। निर्णायक मंडल से श्रीमती रूपविन्दर कौर एवं मनप्रीत जनन्दा जो कि कॉलेज की ही पूर्व छात्राएं रही हैं, ने अपने बीते दिन याद किए एवं संस्था द्वारा नारी शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे उनके विलक्षण योगदान हेतु गर्व अनुभव किया। विभिन्न विभागों से तैयार टीमों ने हीर रांझा, मिरजा साहिबा, सोहनी महिवाल, सस्सी पुन्नू एवं लैला मजनू जैसे शीर्षक अधीन अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की एवं पूर्ण उत्साह एवं आत्मविश्वास से भाग लिया। सम्पूर्ण टीमों ने अपने विभागीय अध्यापकों के निर्देशन में अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की।

इस अवसर पर कॉमर्स विभाग से मिरजा साहिबा ग्रुप प्रथम एवं द्वितीय तथा साइंस विभाग से सस्सी पुन्नू ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा। विशिष्ट पुरस्कार साइंस विभाग से कु. निष्ठा की टीम को दिया गया। इसके अतिरिक्त बैस्ट छात्राओं को भी विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया। हयूमैनिटी से श्रीमती पवन कुमारी, डॉ. संदीप कौर, कम्प्यूटर साइंस से श्रीमती उर्वशी, लेफटिनेंट सोनिया महेंद्रू, कामर्स विभाग से श्रीमती शिफाली एवं श्रीमती युविका, साइंस विभाग से श्रीमती रमनदीप कौर एवं सुश्री हरप्रीत एवं स्किल विभाग से डॉ. राखी मेहता एवं श्रीमती मुक्ति अरोड़ा के निर्देशन में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की। प्राचार्या जी ने अंत में विजित टीमों एवं डीन श्रीमती नवरूप, कार्यक्रम आयोजक श्रीमती कुलजीत कौर एवं श्रीमती सविता महेंद्रू को बधाई दी।

Vehda Shagnan Da-Lok Nach Muqabla organized by Youth Welfare Department of HMV