You are currently viewing हिमाचल के दो युवक UAE में हो रहे प्रताड़ना का शिकार, परिजनों ने सुषमा स्वराज से लगाई मदद की गुहार

हिमाचल के दो युवक UAE में हो रहे प्रताड़ना का शिकार, परिजनों ने सुषमा स्वराज से लगाई मदद की गुहार

शिमला: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कार्यरत हिमाचल प्रदेश के दो युवकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके परिजनों ने आज स्थानीय सांसद से मुलाकात कर उनके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज को ज्ञापन देकर हस्तक्षेप करने व मदद की गुहार लगाई है। इस बीच ठाकुर ने बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार को बता दिया है तथा सरकार इन युवकों की सुरक्षित रिहाई की व्यवस्था करने में मदद करेगी।

अभिभावकों ने बताया, ऊना के अजनोली व अर्नियाला गांव के युवक अश्विनी व अजय को कुछ समय पहले अच्छे वेतन का लालच देकर यूएई बुलाया गया था। परिजनों ने बताया, उन्हें अज्ञात नंबरों से फोन कर बच्चों ने बताया कि उनके मालिक उनसे बुरा व्यवहार कर रहे हैं, भुगतान न किये जाने के कारण उनके मोबाईल बंद हैं। उन्हें ठीक से खाना भी नहीं दिया जा रहा तथा कमरों में बंद कर रखा जा रहा है।