You are currently viewing खौलते हुए तेल की कड़ाही में गिरे तीन बाल मजदूर, बुरी तरह झुलसे; हालत गंभीर

खौलते हुए तेल की कड़ाही में गिरे तीन बाल मजदूर, बुरी तरह झुलसे; हालत गंभीर

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में नमकीन और लड्डू बनाने की एक फैक्ट्री में बुधवार एवं गुरूवार की आधी रात को खौलते तेल की कड़ाही में गिरने से तीन बाल मजदूर बुरी तरह झुलस गये। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और पता लगा रही है कि बाल मजदूरी प्रतिबंधित होने के बावजूद फैक्ट्री में बाल मजदूर काम कैसे कर रहे थे?

तीनों बच्चों को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इन बच्चों में 14 वर्षीय पिंटू कुमार, 12 वर्षीय रंजन कुमार और 15 वर्षीय नीतेश कुमार मांझी शामिल हैं। तीनों बिहार के रहने वाले हैं।

Three child laborers who fell in a pan of boiling oil got badly scorched; condition critical