You are currently viewing जालंधर की ये लैब कोरोना टेस्ट के लिए लोगों से वसूल रही थी 1500 रुपए, FIR दर्ज

जालंधर की ये लैब कोरोना टेस्ट के लिए लोगों से वसूल रही थी 1500 रुपए, FIR दर्ज

जालंधर: कोविड-19 टेस्ट और इलाज के लिए ओवरचार्जिंग करने वाले अस्पतालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार किया है, बावजूद इसके जिले में लूट जारी है। ऐसी ही करतूत श्री साई लैब C/o मैट्रोपॉलिस लैब की निकली। जो कोविड टेस्ट के लिए सरकार द्वारा निर्धारित 450 रुपए की जगह 1500 रुपए मांग रहे थे। इसकी रिकॉर्डिंग DC घनश्याम थोरी तक पहुंची ताे शुरुआती जांच के बाद उन्होंने पुलिस को FIR दर्ज करने की सिफारिश कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

DC घनश्याम थोरी ने कहा कि लैब के खिलाफ IPC के साथ एपिडेमिक डिजीज एक्ट व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर उन्हें भी कहीं इस तरह की ओवर चार्जिंग मिले तो इसके बारे में सबूत समेत मोबाइल नंबर 9888981881 या 9501799068 पर शिकायत करें। गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

This lab of Jalandhar was charging 1500 rupees from people for corona test, FIR registered