You are currently viewing CBSE के इस फैसले से अभिभावकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद, पढ़ें

CBSE के इस फैसले से अभिभावकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद, पढ़ें

चंडीगढ़: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के स्कूलों को अब अपनी वेबसाइट पर स्कूल की फीस की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा स्कूल का वार्षिक कैलेंडर भी देना होगा। बोर्ड ने सभी स्कूलों को पिछले तीन साल के बोर्ड रिजल्ट भी वेबसाइट पर डालने का आदेश दिया है। इसमें कुल छात्र, सफल छात्र, प्रथम श्रेणी आदि की जानकारी भी देनी होगी। बोर्ड ने एफिलिएशन बायलॉज 2018 के तहत 32 तरह की जानकारी स्कूल वेबसाइट पर डालने का निर्देश दिया है।

बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि हर स्कूल को वेबसाइट पर 32 तरह की जानकारी देनी है। इसकी जानकारी सभी स्कूलों को बोर्ड द्वारा भेज दी गयी है। इसके तहत स्कूल का नाम, एफिलिएशन नंबर, स्कूल कोड के साथ पूरा एड्रेस, स्कूल का ई-मेल आईडी, कांटैक्ट नंबर, स्कूल एफिलिएशन से संबंधित सारे कागजात, स्कूल सोसायटी का नाम आदि शामिल है।

This decision of CBSE is expected to bring great relief to parents, read