जालंधर: आम आदमी पार्टी दफ्तर जालंधर वैस्ट में मोहिंदर भगत को टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने मोहिंदर भगत का मुँह मीठा करवाकर उन्हें बधाई दी और मान सम्मान किया। मोहिंदर भगत ने कहा कि जालंधर वेस्ट के आप कार्यकर्तायों में विधानसभा उप चुनाव के लिए भारी उत्साह है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे है। पार्टी कार्यकर्ता सच्ची लगन से काम कर रहे है इसलिए पार्टी को जीतने से कोई नहीं रोक सकता। जालंधर वेस्ट में मतदाताओं को जोड़ने की तैयारी चल रही है। जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में चुनाव जीतने के लिए हम कोई कसर नही छोड़ना चाहते। इसके लिए बूथ स्तर पर तैयारियां शुरू की गई है। अब बूथ स्तर पर नए वोटरों को जोड़ने का काम किया जाएगा। भगत ने कार्यकर्तायों से मेहनत के साथ चुनावों के लिए जुट जाने के लिए निर्देशित किया।
मोहिंदर भगत ने कहा कि भगवंत मान सरकार लोगों की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है। आप के सभी पदाधिकारियों ने मोहिंदर भगत को विश्वास दिलाया कि जालंधर वेस्ट सीट भारी मतों से जीतकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की झोली में डालेगें। इस मोके जिलाध्यक्ष अमृतपाल ने भी बुक्का भेंट कर मोहिंदर भगत का मुँह मीठा करवाकर बधाई दी। इस अवसर पर हरचरण सिंह संधू ,पूर्व चेयरमैन कीमती भगत, गुरनाम सिंह,वरुण सज्जन,बलबीर सिंह,प्रदीप खुल्लर,पीएस पम्मा,दर्शन चावला,विनोद कुमार,किमती लाल,पूरन भारती,रुतेश निहंग,परमजीत महे,रजनीश चाचा,सुदेश भगत,शिबू लाहौरिया,रवि कुमार,विनोद कुमार,अमरीक सिंह मीका,,रॉमी वधवा,नरेश भगत,सतनाम क्लेर,प्रीतम सिंह,बलविंदर जे.ई,संजीव भगत, बंसी लाल परधान,रमन बंटी,बिशन लाल,अमित सभरवाल,प्रिंस गाब्बा,आई एस बग्गा,नरेंद्र परधान,सूरज भगत, करनैल सिंह,डॉ मुनीश,दीपक संधू,गुरविंदर सिंह,सतीश बिल्ला,राकेश कुमार,संदीप बिल्ला व् बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता उपस्थित थे।
There was a lot of enthusiasm among the workers when Mohinder Bhagat was made the candidate of AAP, he was honoured by giving him sweets