You are currently viewing AAP विधायक के दफ्तर में चोरी, AC, पंखे समेत वायरिंग तक उड़ा ले गए चोर

AAP विधायक के दफ्तर में चोरी, AC, पंखे समेत वायरिंग तक उड़ा ले गए चोर

तरनतारन: चोरों और लुटेरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें किसी का डर नहीं रह गया है। इसका उदाहरण तरनतारन में सामने आया है। तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के आप विधायक डाॅ. कश्मीर सिंह सोहल के दफ्तर पर चोरों ने धावा बोला और तीन एसी, एक पंखा, एक कुर्सी और यहां तक ​​कि दफ्तर की वायरिंग भी उड़ा ले गए। जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस भी हैरान रह गई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विधायक डाॅ. कश्मीर सिंह सोहल के दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि चोर दफ्तर में कब आए, लेकिन उन्होंने दफ्तर का सारा जरूरी सामान चुरा लिया। बता दें कि विधायक सौहल का कार्यालय सिंचाई भवन में है, जो लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण दो माह तक बंद रहा था।

उधर, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि कार्यालय में कोई सीसीटीवी नहीं लगा है, लेकिन विधायक के कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Theft in AAP MLA’s office, thieves stole AC, fans and even wiring