You are currently viewing प्रेगनेंसी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो सकता है भ्रूण, गर्भपात का भी खतरा

प्रेगनेंसी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो सकता है भ्रूण, गर्भपात का भी खतरा

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाले नुकसान को लेकर दुनिया भर में इन दिनों अलग-अलग रिसर्च और स्टडी की जा रही है। इसी कड़ी में भारत में की गई एक स्टडी से पता चला है कि प्रेगनेंसी के दौरान भ्रूण पर भी कोरोना का खतरा बना रहता है। चिंता की बात ये है कि वायरस 5 दिन के भ्रूण के अंदर भी पहुंच जाता है। लिहाज़ा इससे गर्भपात होनी की संभावना बढ़ जाती है। ये स्टडी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल इंस्टीट्यूट इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ ने किया है। बता दें कि ये स्टडी IVF से विकसित 45 भ्रूण पर किए गए।

शोधकर्ताओं के मुताबिक, संक्रमित माताओं से कोरोना वायरस गर्भ में मौजूद भ्रूण को संक्रमित कर सकता है। साथ ही प्रयोगशालाओं में आईवीएफ प्रक्रियाओं के दौरान भी संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसे में गर्भपात की संभावना बढ़ जाती है। इतना ही नहीं कोरोना के संक्रण से महिलाएं प्राकृतिक और IVF दोनों के जरिए गर्भ धारण करने में विफल रहती हैं। हालांकि इसको लेकर कोई ठोस डेटा उपलब्ध नहीं है, लेकिन प्राइवेट और सरकारी अस्पताल दोनों जगहों से कई मामले सामने आए हैं।

The fetus can be infected with corona during pregnancy, there is also a risk of miscarriage