चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) जुलाई महीने में 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा 4 जुलाई से शुरू होगी। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 4 जुलाई से शुरू होकर 11 जुलाई तक चलेंगी। आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 4 जुलाई से 16 जुलाई के बीच होंगी। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 जुलाई से 16 जुलाई तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 जुलाई से 19 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी।
बोर्ड की ओर से निर्णय लिया गया है कि 5वीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से शुरू होंगी। जबकि 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह 11 बजे शुरू होंगी। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आपको बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर लॉग इन करना होगा।
Students please note! Compartment exams for 4 classes will be held in July, PSEB announced the date sheet