You are currently viewing Innocent Hearts स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी

Innocent Hearts स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां के स्पोर्ट्स हब के शूटिंग रेंज के सक्षम प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के तहत, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम रोशन किया। पंजाब केसरी द्वारा आयोजित 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता पुलिस डी.ए.वी. स्कूल जालंधर में आयोजित की गई।

छठी कक्षा के सारांश शर्मा को एयर पिस्टल शूटिंग (सब-यूथ कैटेगिरी) में स्वर्ण पदक मिला।

ग्रेड IX (युवा वर्ग) के एकमवीर सिंह (यूथ कैटेगिरी) व ग्रेड V (सब-यूथ कैटेगिरी) के रुद्रांश बहल दोनों को एयर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक मिले।

दसवीं कक्षा के मनराज सिंह (यूथ कैटेगिरी) को राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक मिला। टीम ने शूटिंग चैम्पियनशिप ट्रॉफ़ी जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है।

इनोसेंट हार्ट्स लोहारां की प्रिंसिपल मिस शालू सहगल ने श्री संजीव(स्पोर्ट्स एचओडी, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल), श्री जगजीत सिंह (एचओडी स्पोर्ट्स लोहारां) तथा श्री अंकुश शर्मा (ट्रेनर ऑफ़ शूटिंग रेंज) को उनकी कड़ी मेहनत और विजेताओं को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी तथा उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

Students of Innocent Hearts School, Loharan won in the 9th Colonel’s Sharpshooters Rifle and Air Pistol Open Shooting Competition.