चंडीगढ़: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दुरुपयोग कर उनके बेटे सिद्धू मूसेवाला की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर रहे हैं, जिसमें उनकी दस्तार (पगड़ी) को हटाया जा रहा है।
चरण कौर ने अपनी पोस्ट में नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा, अगर बराबरी न हो सके तो बदनामी शुरू कर दो! जब मेरा बेटा यह सच्ची बातें स्टेजों पर करता था तो बहुत लोग उसका विरोध करते थे पर मेरा बेटा सच बोलता था। आज मेरे बेटे की तस्वीर से दस्तार हटा कर सिर्फ दस्तार की नहीं बल्कि पंजाबियत की भी बेअदबी की है।
उन्होंने आगे कहा, “आपको मिली AI की सुविधा का प्रयोग आप अच्छे काम करने और अच्छी बातें सीखने के लिए करें और मेरे बेटे की मौत का मजाक बनाकर मेरा दिल दुखाने वाले वह लोग जो ये सब कर रहे हैं… उन्हें में ये कहना चाहुंगी कि हमारे बच्चे की तस्वीरों से छेड़छाड़ न की जाए। अगर हमारी विनती करने पर भी कोई ऐसा करता पाया गया तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेरे बेटे ने जीते जी अपने केस और दस्तार संभाल कर रखे, किसी को कोई हक नहीं मेरे बेटे की दस्तार से छेड़छाड़ करने का…”
सिद्धू मूसेवाला, जिनकी पिछले साल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, पंजाब के एक लोकप्रिय गायक थे। उनकी मां का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनके प्रशंसकों ने इस हरकत की कड़ी निंदा की है। चरण कौर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर उनकी अपील के बाद भी ऐसी हरकतें जारी रहीं तो वह कानूनी कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेंगी।
View this post on Instagram
Sidhu Moosewala’s mother Charan Kaur warned people