You are currently viewing फिल्म ‘शायर’ प्रमोशन के लिए सतिंदर सरताज व नीरू बाजवा पहुंचे HMV College, प्रिसिंपल अजय सरीन ने की सफलता की कामना

फिल्म ‘शायर’ प्रमोशन के लिए सतिंदर सरताज व नीरू बाजवा पहुंचे HMV College, प्रिसिंपल अजय सरीन ने की सफलता की कामना

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में पंजाबी फिल्म शायर के कलाकार सतिंदर सरताज व नीरू बाजवा व उनकी टीम ने फिल्म प्रमोशन के लिए भ्रमण किया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन यूथ वैलफेयर डीन श्रीमती नवरूप कौर के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रमा शर्मा, डॉ. राखी मेहता, श्रीमती पवन कुमारी, श्री रवि मैनी के अधीन की गई।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने फिल्म शायर के कलाकार सतिंदर सरताज व नीरू बाजवा को बधाई दी व फिल्म की सफलता हेतु शुभाषीश दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पंजाबी फिल्में वास्तव में पंजाबी सभ्याचार व संस्कृति की संरक्षक हैं। पंजाबी सभ्यता को युवा पीढ़ी में बढ़ावा देने के लिए पंजाबी फिल्में महत्वपूर्ण योगदान अदा कर रही हैं। सतिंदर सरताज व नीरू बाजवा को फुलकारी व प्लांटर भेंट कर सम्मानित किया गया। पौधारोपण कर उनके भ्रमण को चिरस्मरणीय बनाया गया।

उन्होंने अपनी फिल्म शायर के बारे में संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि यह फिल्म वास्तव में एक शायर के जीवन में आने वाली समस्याओं को बखूबी व्यक्त करती है। 19 अप्रैल को थियेटर में रिलीका होने वाली इस फिल्म को अपना सहयोग दे सुपरहिट बनाएं। सरताज ने अपनी गीतों के माध्यम से छात्राओं को आनन्दित किया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। इस अवसर पर समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।

Satinder Sartaj and Neeru Bajwa reached HMV College for the promotion of the film ‘Shayar’, Principal Ajay Sarin wished for success.