अमृतसर: श्री अकाल तख्त साहिब मंगलवार को पहुंचे संत रणजीत सिंह ढडरियांवाले ने अपने विवादित बयानों को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए माफी मांगी, जिसे श्री अकाल तख्त साहिब ने स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही उन पर लगे सभी धार्मिक प्रतिबंध हटा दिए गए हैं।
अब उन्हें आगामी चुनाव प्रचार में भाग लेने की अनुमति दे दी गई है। धार्मिक मर्यादा के तहत उन्हें गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब में 501 रुपये की कड़ाह देग लगवाने का आदेश भी जारी किया गया है।
यह निर्णय अकाल तख्त के पंच प्यारों की उपस्थिति में लिया गया, जहां संत ढडरियांवाले ने पूर्ण समर्पण के साथ क्षमा याचना प्रस्तुत की। अकाल तख्त के इस फैसले को धार्मिक हलकों में संतुलित और मर्यादित निर्णय के रूप में देखा जा रहा है।
View this post on Instagram
Sant Ranjit Singh Dhadrianwale appeared before Sri Akal Takht Sahib