You are currently viewing जालंधर: भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा को लेकर रूट डायवर्ट प्लान जारी, सुबह 10 से रात 8 बजे तक इन 12 रास्तों पर न जाएं

जालंधर: भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा को लेकर रूट डायवर्ट प्लान जारी, सुबह 10 से रात 8 बजे तक इन 12 रास्तों पर न जाएं

जालंधर: भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कल (6 अक्टूबर) को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक शहर के 12 प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

जिला प्रशासन ने शोभायात्रा के सफल आयोजन के लिए पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है, जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, शोभायात्रा के मद्देनजर शहर के निम्नलिखित मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा:

– भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) से अली मोहल्ला रोड

– लवकुश चौक (मिलाप चौक)

– भगत सिंह चौक

– पंजपीर चौक

– खिंगरा गेट

– अड्डा होशियारपुर चौक

– माईं हीरां गेट

– शीतला मंदिर मोहल्ला

– वाल्मीकि गेट

– पटेल चौक

– पुरानी सब्जी मंडी चौक रोड

दोपहर 2 बजे शुरू होगी मुख्य शोभायात्रा

विभिन्न वाल्मीकि सभाओं द्वारा आयोजित मुख्य शोभायात्रा दोपहर 2 बजे अली मोहल्ला स्थित प्राचीन मंदिर से संत समाज की अगुवाई में शुरू होगी। यह शोभायात्रा भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), लवकुश चौक, भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, अड्डा होशियारपुर चौक, माईं हीरां गेट, वाल्मीकि गेट और पटेल चौक से होते हुए वापस अली मोहल्ले में ही संपन्न होगी। इसके अतिरिक्त, सिटी वाल्मीकि सभा द्वारा एक अन्य विशाल शोभायात्रा श्री राम चौक, कंपनी बाग से भी निकाली जाएगी।

प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

जालंधर के डिप्टी कमिश्नर (DC) डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने आयोजकों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शोभायात्रा के मार्ग पर सफाई, मोबाइल टॉयलेट, पीने का साफ पानी, मेडिकल टीमें, एम्बुलेंस और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त और वाहनों के लिए वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। डीसी ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Route diversion plan issued for Lord Valmiki