You are currently viewing पंजाबी गायक Jazzy B की बढ़ी मुश्किलें, महिला कमिशन ने नोटिस जारी कर एक हफ्ते में मांगा जवाब

पंजाबी गायक Jazzy B की बढ़ी मुश्किलें, महिला कमिशन ने नोटिस जारी कर एक हफ्ते में मांगा जवाब

चंडीगढ़: पंजाबी पॉप सिंगर जैजी बी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। महिला आयोग की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस उनके एक गाने को लेकर जारी किया गया है, जिस पर एक हफ्ते के अंदर जवाब मांगा गया है। उन्हें चेतावनी दी गई है कि यदि वे अपना पक्ष ई-मेल से नहीं भेजेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि जायजी बी ने पिछले महीने ही ‘मड़क शकीना दी’ गाना लॉन्च किया था। इस गाने में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इसमें महिलाओं की तुलना भेड़ से की गई है। महिला आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है। ये आदेश जांच ब्यूरो को जारी किए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस गाने में महिलाओं के लिए भेड़ शब्द का इस्तेमाल करने वाले जैजी बी और गीतकार जीत कंदोवाला के खिलाफ कार्रवाई का पत्र लिखा गया है। इससे समाज में अच्छा संदेश नहीं जायेगा।

इस संबंध में महिला आयोग की ओर से आयोग अधिनियम, 2001 का उपयोग करते हुए सु-मोटो नोटिस दिया गया है और कहा गया है कि एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट का जवाब ई-मेल के माध्यम से दिया जाए।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Punjabi singer Jazzy B’s troubles increased, Women’s Commission issued notice and sought reply within a week