You are currently viewing पंजाब: पति बना रहा था तलाक देने का दबाव, महिला ने बेटी संग उठा लिया ये खौफनाक कदम

पंजाब: पति बना रहा था तलाक देने का दबाव, महिला ने बेटी संग उठा लिया ये खौफनाक कदम

फतेहगढ़ साहिब: फतेहगढ़ साहिब से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गांव सानीपुर के पास से गुजरती भाखड़ा नहर में रेशमा रानी ने अपनी 4 साल की बेटी रेहाना के साथ छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

थाना सरहिन्द के सब-इंस्पेक्टर बलविन्दर सिंह ने बताया कि नूर मुहम्मद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बहन रेशमा का विवाह आमिर खान के साथ हुआ था। नूर मुहम्मद ने आरोप लगाए कि उसका जीजा रेशमा पर तलाक देने के लिए दबाव डाल रहा था, जिससे तंग आकर उसकी बहन रेशमा काफी परेशान हो गई थी।

इसके बाद उसने कथित तौर पर अपने पति और सास से तंग आकर अपनी 4 साल की बच्ची रेहाना समेत सानीपुर के पास से गुजरती भाखड़ा नहर में छलांग मार कर आत्महत्या कर ली। मृतकों के शव नहर से बरामद कर लिए गए हैं। नूर मुहम्मद के बयानों के आधार पर मृतका के पति आमिर खान व सास नियामत के विरुद्ध थाना सरहिन्द में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

punjab-husband-was-forcing-her-to-divorce-woman-took-this-horrifying-step