You are currently viewing Swami Mohan Dass Model School में मनोरंजक गतिविधि का आयोजन, बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना था उद्देश्य

Swami Mohan Dass Model School में मनोरंजक गतिविधि का आयोजन, बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना था उद्देश्य

जालंधर (अमन बग्गा): विद्यार्थियों को प्रकृति प्रेम के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए शनिवार को स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल, जालंधर में एक मनोरंजक गतिविधि का आयोजन किया गया। यह गतिविधि एलकेजी और यूकेजी के विद्यार्थियों को खिलते हुए फूलों और हरे पौधों के पास लाने का एक प्रयास था। जहां उन्हें पौधों के विभिन्न हिस्सों की पहचान करवाई गई।

यह उनके वास्तविक जीवन का एक अनुभव था। जिसका उन्होंने भरपूर आनंद लिया और उससे संबंधित पूछे गए प्रश्नों के बहुत ही अच्छे ढंग से उत्तर दिए। प्री- नर्सरी और नर्सरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने ‘येलो डे’ गतिविधि मनाई।

नन्हे मुन्ने बच्चों ने सुंदर पीली पोशाकें पहन रखी थीं और दोपहर के भोजन के समय उन्होंने पीले खाद्य पदार्थों का आनंद भी लिया। विद्यार्थी बहुत उत्साहित थे और उन्होंने इस गतिविधि का आनंद लिया।

स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती जतिंदर कौर मान ने विद्यार्थियों की सराहना की और अपने आसपास के पौधों से प्यार करने और उन्हें बचाने के लिए प्रेरित भी किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Organization of recreational activity in Swami Mohan Dass Model School, the objective was to make children aware of nature