You are currently viewing ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर गोल्डन टेंपल में लहराए गए भिंडरावाले के पोस्टर, खालिस्तान के समर्थन में लगे नारे; तलवारें भी लहराईं

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर गोल्डन टेंपल में लहराए गए भिंडरावाले के पोस्टर, खालिस्तान के समर्थन में लगे नारे; तलवारें भी लहराईं

अमृतसर: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में काफी संख्या में सिख समुदाय के लोगों की भीड़ जमा हुई। यहां भीड़ ने हाथों में तलवारें लहराते हुए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। हाथ में ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लेकर उसके समर्थन में भी नारे लगाए। आज शाम को कई सिख संगठनों की तरफ से मार्च निकालने का भी ऐलान किया गया है।

2022 के उपचुनाव के बाद संगरूर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के मुखिया सिमरनजीत सिंह मान भी प्रदर्शन में हिस्सा लेने गोल्डन टेंपल पहुंचे। वे भिंडरावाले के पोस्टर लहराते और खालिस्तान समर्थक नारे लगाते लोगों के बीच खड़े नजर आए।

किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। पंजाब पुलिस के सभी ट्रेनिंग सेंटर से 2000 पुलिसकर्मियों को अमृतसर बुलाया गया है। पुलिस ने स्वर्ण मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों पर भी सुरक्षा का सख्त पहरा कर दिया है। एक हजार से ज्यादा टास्क फोर्स के सदस्यों और सेवादारों की तैनाती की गई है।

सिखों के सर्वोच्च श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघवीर सिंह के संबोधन के बाद समागम को खत्म कर दिया गया। जिसके बाद गोल्डन टेंपल में जमा भीड़ वापस लौट गई।

on-the-40th-anniversary-of-operation-blue-star-posters-of-bhindranwale-were-hoisted-at-the-golden-temple-slogans-in-support-of-khalistan-were-raised-swords-were-also-brandished