You are currently viewing सफाई में लापरवाही बरतरना कंपनी को पड़ा महंगा, अथॉरिटी ने ठोका 12.47 लाख का जुर्माना

सफाई में लापरवाही बरतरना कंपनी को पड़ा महंगा, अथॉरिटी ने ठोका 12.47 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के जन स्वास्थ्य विभाग ने समय से कूड़ा न उठाने पर अधिकृत की गई कंपनी मैसर्स साईंनाथ पर 12.47 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अथॉरिटी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अथॉरिटी के प्रवक्ता नीरज जौहर ने कहा कि प्राधिकरण ने जुर्माने की रकम ठेकेदार को होने वाले मासिक भुगतान में से काटी है। कहा जा रहा है कि कूड़ा न उठाने के मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जागरुकता अभियान के साथ ही गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जनस्वास्थ्य विभाग की टीम सेक्टरों और गांवों में निरीक्षण कर रही है।

Negligence in cleaning cost the company dearly, the authority imposed a fine of 12.47 lakhs