You are currently viewing जालंधर वेस्ट के भार्गव नगर में मोहिंदर भगत ने फहराया तिरंगा, देशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी बधाई

जालंधर वेस्ट के भार्गव नगर में मोहिंदर भगत ने फहराया तिरंगा, देशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी बधाई

जालंधर (PLN-Punjab Live News) जालंधर वेस्ट में बुड्ढा मल्ल पार्क वेलफेयर सोसाइटी भार्गव नगर और शिव राम कला मंच, शिव कला मंच ने मॉडल हाउस में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इसमें जालंधर वेस्ट से प्रत्याशी मोहिंदर भगत और डॉ शिव दयाल माली मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। मोहिंदर भगत ने देश का तिरंगा झंडा फहराया। झंडा फहराने के उपरांत सभी ने राष्ट्र गान गाया और लड्डू बांटे। मोहिंदर भगत ने शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि भारतावासियों के लिए 26 जनवरी का दिन काफी अहम है।

26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया, तब से इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. भीम राव अंबेडकर जी ने हमें संविधान दिया, जिसमें डॉ. भीम राव अंबेडकर जी का अहम योगदान रहा, जो इस कमेटी के चेयरमैन थे। इस मौके पर डॉ. शिव दयाल माली, कीमती केसर, सुदेश भगत, यशपाल प्रधान, कुंदन लाल, मोहिंदर पाल नकोदरी, नवीन सोनी, पूरन भारती, अमरजीत सिंह राही, देस राज राजपूत, सतपाल भगत, अजय बारना, रजनीश भगत, मास्टर गणेश, सहगल व गगन उपस्थित थे।

Mohinder Bhagat hoisted the tricolor in Bhargava Nagar Jalandhar West congratulated the countrymen on Republic Day