You are currently viewing कोरोना से जंग में मदद के लिए आगे आया SBI, सिविल अस्पताल जालंधर को भेंट किए मास्क, दस्ताने, सेनीटाइज़र और 400 लीटर हाईप्रोकलोराईट

कोरोना से जंग में मदद के लिए आगे आया SBI, सिविल अस्पताल जालंधर को भेंट किए मास्क, दस्ताने, सेनीटाइज़र और 400 लीटर हाईप्रोकलोराईट

जालंधर: कोरोना वायरस महामारी के कारण ज़िले में पैदा हुई स्थिति को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने कोरोना मरीज़ों और डाक्टरों की ज़रूरतों को देखते हुए सिविल अस्पताल को जरूरत का समान जैसे मास्क, दस्ताने, सैनीटाईज़र और सोडियम हाईप्रोकलोराइट उपलब्ध करवाया।

जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण ज़िले में पैदा हुई स्थिति के चलते भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से उपलब्ध करवाए गए 15000 मास्क, 15000 दस्ताने, 65 सेनीटाइज़र और 400 लीटर सोडियम हाईप्रोकलोराइट कोरोना वायरस महामारी का असरदार ढंग से सामना करने में कोरोना मरीज़ों और डाक्टरों के लिए बहुत लाभदायक होगा। उन्होंनेे सिविल सर्जन को कहा कि कोरोना वायरस विरुद्ध लड़ाई दौरान बैंक की तरफ से दिए गए सामान को पूरी जिम्मेदारी के साथ ज़रूरतमंदों तक पहुँचाया जाये। उन्होंनेे अन्य समाज सेवी संस्थानों को भी अपील की कि ज़िले में कोरोना वायरस की स्थिति का असरदार ढंग से मुकाबला करने के लिए ज़िला प्रशासन को अधिक से अधिक सहयोग दे, जिससे जल्द से जल्द ज़िले को कोरोना मुक्त बनाया जा सके।

भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार ने कहा कि बैंक ने अपनी, सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए समाज सेवा का यह छोटा सा प्रयास किया है और भविष्य में भी भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से ज़िला प्रशासन को हर संभव सहयोग दिया जायेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ बलवंत सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना वायरस विरुद्ध लड़ाई में उनका यह योगदान बहुत मददगार सिद्ध होगा।

Mask, gloves, sanitizer and 400 liters of hypochlorite presented to SBI, Civil Hospital Jalandhar to help in the war from Corona