जालंधर: जालंधर सर्राफा एसोसिएशन ने घोषणा की है कि होली के त्योहार के उपलक्ष्य में शहर के प्रमुख बाजारों में स्थित सभी सर्राफा दुकानें 14 और 15 मार्च को दो दिनों के लिए बंद रहेंगी।
एसोसिएशन के प्रधान नरेश मल्होत्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह फैसला होली के त्योहार के सम्मान और व्यापारियों व ग्राहकों को इस उत्सव में शामिल होने का अवसर देने के लिए लिया गया है। बंद रहने वाली दुकानों में कलां बाजार, शेखां बाजार, रैनक बाजार, जी.टी. रोड, मॉडल टाऊन और जालंधर छावनी में स्थित सभी सर्राफा प्रतिष्ठान शामिल हैं।
नरेश मल्होत्रा ने सभी व्यापारियों और ग्राहकों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह दो दिवसीय अवकाश व्यापारियों को अपने परिवार और प्रियजनों के साथ होली मनाने का मौका देगा और साथ ही ग्राहकों को भी त्योहार की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।
ग्राहकों से अनुरोध है कि वे अपनी खरीदारी की योजना इस बंद को ध्यान में रखकर बनाएं। 16 मार्च से सभी सर्राफा दुकानें फिर से सामान्य समय पर खुल जाएंगी।
View this post on Instagram
Markets will remain closed for two days in Jalandhar