मोहाली: जीरकपुर के ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के बाहर बड़ा हादसा हो गया है। आंधी-तूफान से साइन बोर्ड का भरी भरकम पोल नीचे गिर गया। जिससे कई खड़ी गाड़ियां पोल के नीचे दब गईं जिससे वाहन बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।। हलांकी गनीमत रही की किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। इसका वीडियो भी न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। वीडियो में क्षतिग्रस्त गाड़ियां नजर आ रही हैं।
देखें VIDEO-
#WATCH | Mohali, Punjab: Vehicles damaged as billboard falls due to thunderstorm in Zirakpur. pic.twitter.com/5Q8wqrakEX
— ANI (@ANI) June 6, 2024
Major accident in Punjab, billboard falls on five parked vehicles, vehicles badly damaged – see VIDEO