बटाला: बटाला शहर के वडाला ग्रंथियां में श्री गुरु नानक देव जी के अवतार के उपलक्ष्य में आयोजित नगर कीर्तन के दौरान प्राकृतिक आपदा आ गई। नगर कीर्तन में प्रसाद परोसते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी दविंदर सिंह के 21 वर्षीय बेटे बिक्रमजीत सिंह के रूप में हुई है। इस घटना के बाद उत्साह और खुशी के साथ निकाला जा रहा नगर कीर्तन फीका पड़ गया।
जानकारी के मुताबिक, वडाला ग्रंथियां में श्री गुरु नानक देव जी के अवतार पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से शुरू हुआ और शहर के बाजारों से होकर गुजरा।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
इस समय कुछ युवक गलियों में लगे बिजली के निचले तारों को लाठियों से उठाकर पालकी साहब की ट्रॉली से गुजर रहे थे, तभी अचानक एक तार खुल गया और ट्रॉली में करंट आ गया। इससे ट्राली समेत पैदल प्रसाद बांट रहे बिक्रमजीत सिंह को करंट लग गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें कि जिस पालकी ट्रॉली में बिजली आ गई उसमें कई श्रद्धालु सेवा कर रहे थे। ट्रॉली पर बैठे कुछ युवा तीमारदारों को भी करंट का झटका लगा। इसके बाद तीमारदार और स्थानीय लोग बिक्रमजीत सिंह को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
View this post on Instagram
Major accident during Nagar Kirtan in Punjab, granthi’s son died on the spot due to electric shock