You are currently viewing Loksabha Election Result : कौन आगे चल रहा और कौन पीछे, पढें Latest Update

Loksabha Election Result : कौन आगे चल रहा और कौन पीछे, पढें Latest Update

बैलेट पेपर की गिनती के रुझान आ गए हैं, अभी ईवीएम की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरुवाती रुझाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिल गया हैं। एनडीए 298 पर , INDIA 169 पर आगे चल रही हैं।

LIVE UPDATES-

12.39: जालंधर सीट पर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी को 337603, भाजपा के सुशील कुमार रिंकू को 199856 तथा आम आदमी पार्टी के पवन कुमार टीनू को 180113, एसएडी के मोहिंदर सिंह केपी को 56791 तथा नीटू शटरा वाले को 1601 वोट मिले हैं।

10.39: खडूर साहिब से आजाद उम्मीदवार अमृतपाल सिंह 50,000 से अधिक वोटों से आगे

09.40: जानिए, किस सीट से कौन उम्मीदवार आगे

* अमृतसर में कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला आगे
* आनंदपुर साहिब से AAP के मालविंदर सिंह कंग आगे
* बठिंडा से अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल आगे
* फरीदकोट से निर्दलीय सर्बजीत सिंह खालसा आगे
* फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस के डॉ. अमर सिंह आगे
* फिरोजपुर से कांग्रेस के शेर सिंह घुबाया आगे
* गुरदासपुर से भाजपा के दिनेश सिंह बब्बू आगे
* होशियारपुर से आप के रामकुमार चब्बेवाल आगे
* जालंधर से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी आगे
* खडूर साहिब से निर्दलीय अमृतपाल सिंह आगे
* लुधियाना से कांग्रेस अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग आगे
* पटियाला से आप के डॉ. बलबीर सिंह आगे
* संगरूर से आप के गुरमीत सिंह मीत हेयर आगे

09:22 -वाराणसी से बड़ी खबर सामने आ रही है। पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस के अजय राय आगे चल रहे हैं।

 इंदिरा गांधी के हत्यारे का बेटा फरीदकोट से आजाद उम्मीदवार सरबजीत खालसा और जेल में बंद खडूर साहिब से आजाद उम्मीदवार अमृतपाल सिंह आगे चल रहे हैं।

 फिरोजपुर से कांग्रेस के शेर सिंह गुबाया आगे चल रहे हैं।

खडूर साहिब से अमृतपाल सिंह आजाद उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

अमृतसर से कांग्रेस उम्मीदवार औजला आगे चल रहे हैं।

लुधियाना से कांग्रेस के राजा आगे चल रहे हैं।

गुरदासपुर से कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

संगरूर से आप उम्मीदवार मीत हेयर आगे चल रहे हैं।

जालंधर से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी की लीड 16,000 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर सुशील रिंकू दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। आप उम्मीदवार टीनू तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।

बठिंडा सीट से अकालीदल के हरसिमरत कौर बादल आगे चल रहे हैं।

चंडीगढ़ से कांग्रेस के मनीष तिवारी आगे चल रहे हैं।

इसी लिंक पर क्लिक करके देखते रहे कौन कौन कहां कहां से आगे और पीछे चल रहे हैं।