बैलेट पेपर की गिनती के रुझान आ गए हैं, अभी ईवीएम की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरुवाती रुझाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिल गया हैं। एनडीए 298 पर , INDIA 169 पर आगे चल रही हैं।
LIVE UPDATES-
12.39: जालंधर सीट पर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी को 337603, भाजपा के सुशील कुमार रिंकू को 199856 तथा आम आदमी पार्टी के पवन कुमार टीनू को 180113, एसएडी के मोहिंदर सिंह केपी को 56791 तथा नीटू शटरा वाले को 1601 वोट मिले हैं।
10.39: खडूर साहिब से आजाद उम्मीदवार अमृतपाल सिंह 50,000 से अधिक वोटों से आगे
09.40: जानिए, किस सीट से कौन उम्मीदवार आगे
* अमृतसर में कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला आगे
* आनंदपुर साहिब से AAP के मालविंदर सिंह कंग आगे
* बठिंडा से अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल आगे
* फरीदकोट से निर्दलीय सर्बजीत सिंह खालसा आगे
* फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस के डॉ. अमर सिंह आगे
* फिरोजपुर से कांग्रेस के शेर सिंह घुबाया आगे
* गुरदासपुर से भाजपा के दिनेश सिंह बब्बू आगे
* होशियारपुर से आप के रामकुमार चब्बेवाल आगे
* जालंधर से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी आगे
* खडूर साहिब से निर्दलीय अमृतपाल सिंह आगे
* लुधियाना से कांग्रेस अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग आगे
* पटियाला से आप के डॉ. बलबीर सिंह आगे
* संगरूर से आप के गुरमीत सिंह मीत हेयर आगे
09:22 -वाराणसी से बड़ी खबर सामने आ रही है। पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस के अजय राय आगे चल रहे हैं।