You are currently viewing किसान आंदोलन: शुभकरण की मौत के बाद परिवार को 1 करोड़ मदद, बहन को सरकारी नौकरी…CM मान का बड़ा ऐलान

किसान आंदोलन: शुभकरण की मौत के बाद परिवार को 1 करोड़ मदद, बहन को सरकारी नौकरी…CM मान का बड़ा ऐलान

चंडीगढ़: किसान आंदोलन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर 23 साल के किसान युवक शुभकरण की मौत पर सीएम भगवंत मान ने शुभकरण के परिवार को एक करोड़ रुपये मदद देने का ऐलान किया है।

साथ ही युवक की बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। सीएम मान ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही है।

गौरतलब है कि संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे 23 साल के शुभकरण सिंह पुत्र चरणजीत सिंह गांव बलो निवासी जिला बठिंडा की मंगलवार को गोली लगने से जान गई थी।


 
बताया जा रहा है कि शुभकरण दो बहनों का इकलौता भाई था जिसकी मौत के बाद इलाके में मातम छा गया है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

kisan-andolan-shubhakarans-death-rs-1-crore-help-to-family-government-job-to-sister-cm-manns-big-announcement