जालंधर: जालंधर कैंट की मशहूर दुकान ‘ज्वाली पकौड़े वाला’ एक बड़ी ठगी का शिकार हो गई है। एक रेलवे अधिकारी ने उनके बेटे को रेलवे कैंट में क्लर्क की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 8 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में दुकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ज्वाली पकौड़े वाला के बेटे भावुक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कैंट में उनकी ‘ज्वाली पकौड़े’ की मशहूर दुकान है। रेलवे अधिकारी राकेश कुमार अक्सर उनकी दुकान पर आते-जाते थे। एक दिन राकेश कुमार ने भावुक के पिता से कहा कि वह उनके बेटे को सरकारी नौकरी लगवा सकते हैं और इसके लिए वह खुद ही सारी “सेटिंग” कर लेंगे।
भावुक के पिता ने राकेश कुमार पर भरोसा कर लिया और नौकरी दिलवाने के लिए उन्हें 8 लाख रुपये दे दिए। जब नौकरी लगने का तय समय निकल गया और उन्होंने राकेश कुमार से पूछा, तो वह टालमटोल करने लगे। उन्होंने कहा कि अभी 3000 के बाद ही भावुक की बारी आएगी। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
View this post on Instagram
Jalandhar’s famous ‘Jwali Pakora Wala’ cheated of Rs 8 lakh