
पटियाला: यहां स्थित आईटीबीपी (ITBP) कैंप चौड़ा में तैनात एक डिप्टी कमांडेंट ने बिहार के एक थाना प्रभारी (SHO) से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आयुष दीपक (46) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार, 3 अक्टूबर सुबह की है।
पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए बिहार के भागलपुर जिले के एक थाना प्रभारी को जिम्मेदार ठहराया है। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने मृतक के साले आकाश जैन की शिकायत पर आरोपी थाना प्रभारी राजीव रंजन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।

मृतक के साले और शिकायतकर्ता आकाश जैन (निवासी-चंडीगढ़) ने पुलिस को बताया कि उनके जीजा आयुष दीपक का एक पारिवारिक मामला बिहार के भागलपुर जिले के लाल मटिया थाने में चल रहा था। इसी मामले को लेकर वहां का थाना प्रभारी राजीव रंजन लगातार आयुष को फोन करके परेशान और प्रताड़ित कर रहा था, जिससे वह काफी तनाव में थे।
शुक्रवार सुबह जब आयुष की पत्नी ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। कई बार कोशिश करने के बाद उन्होंने आयुष के साथी कर्मचारी विकास को फोन कर उनके कमरे में जाकर देखने को कहा। विकास ने जब खिड़की से झांका तो आयुष का शव पंखे से लटका हुआ था। दरवाजा तोड़कर उन्हें नीचे उतारा गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो आयुष की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ। नोट में साफ तौर पर लिखा था कि वह थाना प्रभारी राजीव रंजन की प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठा रहे हैं। थाना अर्बन एस्टेट के प्रमुख अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि सुसाइड नोट और परिवार के बयानों के आधार पर आरोपी SHO के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
View this post on Instagram


ITBP Deputy Commandant commits suicide










