जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हार्ट्स स्पोर्ट्स हब, लोहारां ने इनोसेंट हार्ट्स लोहारां कैंपस में इंटर-स्कूल डे-नाइट फुटसल चैंपियनशिप के सीजन-2 का भव्य आयोजन किया। इस चैंपियनशिप में जालंधर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्साह दिखाया। फुटसल एक तेज़ गति वाला खेल है, जो पाँच-पाँच खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेला जाता है। इस सीज़न में अंडर-14 वर्ग में 12 टीमों और अंडर-17 वर्ग में 10 टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। मैच 16, 17 और 18 जुलाई को खेले गए।
सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में काफी उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। परिणाम इस प्रकार हैं :
अंडर-14 वर्ग: सपरा सॉकर अकादमी ने गोल्ड मेडल जीता तथा
इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाउन उपविजेता रहा और सिल्वर मेडल हासिल किया।
ला-ब्लॉसम स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
अंडर-17 वर्ग: सपरा सॉकर अकादमी ने गोल्ड मेडल जीता और इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाउन उपविजेता स्कूल रहा और उसे सिल्वर मेडल मिला।
इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, कैंट जंडियाला रोड तीसरे स्थान पर रहा।
डॉ. रोहन बौरी (डायरेक्टर, इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर) तथा डॉ. पलक बौरी (डायरेक्टर, सीएसआर) ने विजेता टीमों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
श्री राजीव पालीवाल (डिप्टी डायरेक्टर, स्पोर्ट्स) ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उन्हें ट्रॉफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस विशेष अवसर पर, डॉ. अनूप बौरी (चेयरमैन, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप) तथा श्रीमती शैली बौरी ( एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, स्कूल्स) ने भी सभी टीमों और स्पोर्ट्स टीम को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बधाई दी।
View this post on Instagram
Innocent Hearts Sports Hub, Loharan organised the 2nd Season