फिरोजपुर: पंजाब में नशे का कहर जारी है। इससे युवाओं की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। ओवरडोज ने एक और परिवार को उजाड़ दिया। मामला फिरोजपुर से सामने आया है जहां युवक की मौत से 2 मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।
जानकारी के मुताबिक इसी परिवार के एक और लड़के की कुछ समय पहले नशे की लत के कारण मौत हो गई थी। परिवार में गमगीन माहौल है। परिवार लगातार प्रशासन से ड्रग्स और व्हाइट गुड्स पर रोक लगाने की मांग कर रहा है। उनका आरोप है कि गांव में खुलेआम नशा बेचा जा रहा है।
मृतक की पत्नी और मां का कहना है कि वह पहले नशा करता था और फिर बाद में चिट्टे का नशा करने लगा। लेकिन अब न जाने फिर से सफेद ने लात मारी और सारा घर वीरान हो गया। मृतक के परिवार में उसके भाई और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।
In Punjab, chitta extinguished the light of another house, another young man died due to overdose