You are currently viewing पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह खत्म करने के लिए पूरा जोर लगा रहा हाईकमान, सिद्धू की बयानबाजी पर जताई नाराजगी- राहुल गांधी से मिले वरिष्ठ नेता

पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह खत्म करने के लिए पूरा जोर लगा रहा हाईकमान, सिद्धू की बयानबाजी पर जताई नाराजगी- राहुल गांधी से मिले वरिष्ठ नेता

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह रोकने के लिए दिल्ली हाईकमान पूरा जोर लगा रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कलह मिटाने को बनाई गई तीन सदस्यीय समिति से मुलाकात की और नवजोत सिद्धू की बयानबाजी पर नाराजगी जताई, वहीं बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने बताया कि उन्होंने प्रदेश की राजनीतिक परिस्थिति और जमीनी हकीकत के बारे में राहुल गांधी से चर्चा की। बाजवा ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा, इस पर हाईकमान को ही फैसला लेना है। वहीं हरीश रावत ने कहा कि हमने नवजोत सिंह सिद्धू के मुद्दे का संज्ञान लिया है, बाकी मामला संगठन से संबंधित है। संगठनात्मक राजनीतिक सवालों के लिए समिति ने रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को दे दी है। 8-10 जुलाई तक कांग्रेस अध्यक्ष का निर्णय आ जाएगा।

पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ और वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने भी बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके बाद जाखड़ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी विवाद जल्द खत्म हो जाएंगे। दो विधायकों के बेटों को सरकारी नौकरी देने के मामले पर जाखड़ ने कहा कि कुछ गलत लोगों ने सीएम को सलाह दी। वहीं विधायक नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच चल रहे विवाद पर सुनील जाखड़ ने कहा कि यह अब परामर्श का हिस्सा है।

High command is making full efforts to end the squabble in Punjab Congress, expressed displeasure over Sidhu’s rhetoric – senior leaders met Rahul Gandhi