You are currently viewing Good News: जालंधर में बंद केंद्रों पर दोबारा शुरु होगा टीकाकरण, वैक्सीन की 7,000 डोज पहुंची सिविल अस्पताल

Good News: जालंधर में बंद केंद्रों पर दोबारा शुरु होगा टीकाकरण, वैक्सीन की 7,000 डोज पहुंची सिविल अस्पताल

जालंधर: जिला जालंधर के सिविल अस्पताल में 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण दोबारा शुरू हो गया है। शहर में कोविड वैक्सीन की सात हजार डोज पहुंचने के बाद सिविल अस्पताल और बंद पड़े अन्य टीकाकरण केंद्रों को दोबारा शुरू कर दिया गया है। करीब तीन दिन ये केंद्र बंद थे।

बुधवार को सिविल अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र में कोविड वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। इस केंद्र पर केंद्र सरकार की हिदायत के मुताबिक 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के पास मंगलवार शाम को सात हजार खुराक कोविशील्ड की पहुंची हैं। जिसके बाद जिले के सभी प्रमुख टीकाकरण केंद्रों को फिर से शुरू कर दिया गया है। राहत की बात यह है कि अब पहली और दूसरी खुराक वाले लोगों को टीका लग पाएगा। वहीं विभाग को और भी वैक्सीन मिलने का आश्वासन मिला है। अभी मोबाइल टीम के जरिए घर-घर टीकाकरण का काम रुका है।

Good News: Vaccination to resume at closed centers in Jalandhar, 7,000 doses of vaccine reach civil hospital