You are currently viewing जालंधर और फगवाड़ा वालों के लिए Good News, Jio ने शुरू की 5G सेवाएं

जालंधर और फगवाड़ा वालों के लिए Good News, Jio ने शुरू की 5G सेवाएं

नई दिल्लीः रिलायंस जियो ने मंगलवार को 13 राज्यों के 34 शहरों में 5G सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की हैं, अब इसमें जालंधर और फगवाड़ा भी शामिल हाे गए हैं। इसके साथ ही रिलायंस जियो अमृतसर, लुधियाना और चंडीगढ़ ट्राईसिटी के बाद अब जालंधर और फगवाड़ा में भी 5जी सेवा शुरू करने वाला पहला और एकमात्र आप्रेटर बन गया है। आज से जालंधर और फगवाड़ा के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

जियो ट्रू 5G नेटवर्क से जुड़ने वाले शहरों की संख्या 225 तक पहुंच गई है। हाल ही में रिलायंस ने उत्तर पूर्व के छह राज्यों शिलांग, इंफाल, आइजोल, अगरतला, ईटानगर, कोहिमा और दीमापुर में अपनी 5G नेटवर्क सेवाएं शुरू की हैं।

Good news for people of Jalandhar and Phagwara Jio started 5G services