You are currently viewing पंजाब के कृषि मंत्री संग किसानों की बैठक खत्म, अब इस तारीख को सीएम मान से मिलेंगे

पंजाब के कृषि मंत्री संग किसानों की बैठक खत्म, अब इस तारीख को सीएम मान से मिलेंगे

चंडीगढ़: पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने पंजाब भवन में किसानों के साथ बैठक की। जिसके बाद अब वे 19 दिसंबर को सीएम भगवंत मान के साथ बैठक करेंगे। इसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। जिसके बाद किसी तरह की घोषणा की जा सकती है। किसान अब राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात करेंगे। किसान राजभवन पहुंच गए हैं।

कृषि मंत्री गुरमीत खुड़ियां ने कहा कि किसानों से धरना खत्म करने की अपील की गई है। आज उनकी हड़ताल ख़त्म हो गई है। 4 दिसंबर को किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार को मांग पत्र सौंपेंगे। इस दौरान एक-दो बार कृषि मंत्री से मुलाकात हो सकती है। उधर, मुख्यमंत्री के किसानों के लोगों से न मिलने के ट्वीट पर किसानों ने आपत्ति जताई है।

इसके साथ ही पंचकुला के सेक्टर-5 के धरना स्थल से किसान राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। वे अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपेंगे।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। पुलिस ने आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है। आवश्यकता पड़ने पर ट्रैफिक को हाउसिंग बोर्ड चौक से डायवर्ट किया जा सकता है। इसी तरह चंडीगढ़ से एयरपोर्ट जाने वाले रूट पर भी ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने फायदा गांव में नाकाबंदी कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Farmers’ meeting with Punjab Agriculture Minister ends, now CM will meet Mann on this date