You are currently viewing HMV में फेयरवेल- 2024 ‘कभी अलविदा न कहना’ का आयोजन, काशमन को चुना गया मिस फेयरवेल

HMV में फेयरवेल- 2024 ‘कभी अलविदा न कहना’ का आयोजन, काशमन को चुना गया मिस फेयरवेल

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में हुमैनिटी व स्किल कक्षाओं के लिए कभी अलविदा न कहना-2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर का ग्रीन प्लांटर भेंट कर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वलित कर व डीएवी गान से किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अपने शुभासंदेश में सर्वप्रथम कार्यक्रम के आयोजक डॉ. ज्योति गोगिया, डॉ. रमा शर्मा व डॉ. नीरू भारती शर्मा व डीन स्टूडेंट कौंसिल डॉ. उर्वशी मिश्रा को बधाई दी एवं छात्राओं को अपना शुभाशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर नवरूप कौर ने छात्राओं को शुभाशीष दिया एवं कहा कि यह दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है जो सदैव आपको स्मरणीय रहेगा। उन्होंने अध्यापक व छात्र के सुंदर संबंध पर छात्राओं को शिक्षित किया। छात्राओं ने मॉडलिंग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया जिमसें निर्णायक की भूमिका श्रीमती रितु बजाज, डॉ. ममता व डॉ. शालू बत्तरा ने निभाई। छात्राओं ने डांस व गेम्स के माध्यम से वातावरण को आनंदित बनाया।

इस अवसर पर मिस फेयरवेल पी.जी. काशमन, मिस फेयरवेल फर्स्ट रनर अप पीजी आकृति, मिस फेयरवेल द्वितीय रनर अप पीजी निहारिका, मिस फेयरवेल यूजी खुशी, मिस फेयरवेल फर्स्ट रनर अप यूजी तान्या सूरी, मिस फेयरवेल द्वितीय रनर अप यूजी सृष्टि, वुमैन ऑफ लैटरस सलोनी, मिस क्रिएटिव पायल, एचएमवी अम्बैसडर ज्योति चयनित की गईं। विजित छात्राओं को ग्रीन प्लांटर व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन स्टूडेंट कौंसिल की छात्राओं द्वारा किया गया। डॉ. रमनीता सैनी शारदा ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

Farewell- 2024 ‘Kabhi Alvida Na Kehna’ organized in HMV, Kashman was chosen Miss Farewell