You are currently viewing पराली को आग लगे खेत में गिरने के कारण बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत

पराली को आग लगे खेत में गिरने के कारण बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत


तरनतारन: तरनतारन के भिखीविंड के अंतर्गत आते गांव वीरम के नजदीक एक बुजुर्ग महिला की आग लगे हुए खेत में पराली के खेत में गिरने से मौत हो गई। करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला आग से बुरी तरह झुलस गई। किसान द्वारा खेत में पराली को आग लगाने के कारण हुए धुएं से यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला मनजीत कौर स्कूटी पर अपने पोते लवप्रीत सिंह के साथ घर आ रही थी और रास्ते में किसी किसान ने अपनी जमीन में पराली को आग लगाई हुई थी।

 

 

इस आग के नजदीक आकर लवप्रीत सिंह धूएं में फंस गया। स्कूटरी बेकाबू हो गई, जिससे लवप्रीत सिंह पक्की सड़क पर गिर पड़ा जबकि बुजुर्ग मनजीत कौर स्कूटी समेत पराली में आग लगे हुए खेतों में जा गिरी। महिला को करीब 20 मिनट बाद लोगों ने खेत से बाहर निकाला।

 

 

महिला 80 प्रतिशत तक जल चुकी थी जबकि स्कूटरी का सिर्फ ढांचा ही नजर आ रहा था। मनजीत कौर को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया लेकिन डॉक्टरों द्वारा उसकी हालत को देखते हुए सरकार अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। इस दौरान रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया।