You are currently viewing जालंधर कॉपरेटिव बैंक के चुनाव के नामांकन के दौरान जमकर हंगामा, अकाली-बीएसपी कार्यकर्ताओं ने ब्रांच के मेन गेट के बाहर दिया धरना

जालंधर कॉपरेटिव बैंक के चुनाव के नामांकन के दौरान जमकर हंगामा, अकाली-बीएसपी कार्यकर्ताओं ने ब्रांच के मेन गेट के बाहर दिया धरना

जालंधर (PLN-Punjab Live News) जालंधर कॉपरेटिव बैंक के चुनाव के नामांकन के दौरान बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। बहुजन समाज पार्टी के करतारपुर हलके से उम्मीदवार बलविंदर कुमार और अकाली दल विंग के प्रधान गुरप्रीत सिंह खालसा के नेतृत्व में अकाली दल और बीएसपी कार्यकर्ताओं ने बैंक की जीपीओ चौक स्थित मेन ब्रांच के बाहर धरना दिया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि नामांकन के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है जबकि अकाली और बीएसपी के कार्यकर्ताओं को गेट बंद कर अंदर जाने से रोका जा रहा है। गुरप्रीत खालसा ने कहा कि गुरप्रीत सिंह वडाला भी पहुंच रहे हैं और बैंक के बाहर बड़ा धरना लगाया जाएगा।

गौर हो कि कॉपरेटिव बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में बेहद अहम माना जाता है और आगामी विधानसभा चुनाव मद्देनजर इसकी अहमियत और भी बढ़ गई है। बता दें कि कॉपरेटिव बैंक के डायरेक्टर पद के लिए चुनाव हो रहा है और डायरेक्टर चुने जाने के बाद चेयरमैन का चुनाव होगा।

During the nomination of Jalandhar Co operative Bank there was ruckus Akali BSP workers staged a protest outside the main gate of the branch