You are currently viewing चंडीगढ पीजीआई का कमाल: बिना दिमाग खोले 3 सेमी की गांठ निकाल डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी, दृष्टिहीन हो चुके दोनों मरीजों को दिखना शुरु

चंडीगढ पीजीआई का कमाल: बिना दिमाग खोले 3 सेमी की गांठ निकाल डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी, दृष्टिहीन हो चुके दोनों मरीजों को दिखना शुरु

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पीजीआई के डाक्टरों ने बिना दिमाल खोले 3 सेमी की गांठ निकाल दो मरीजों को नई जिंदगी दी है। इस सर्जरी को अंजाम देने के लिए विशेषज्ञों ने 4के एंडोस्कोप सिस्टम का उपयोग कर गांठ को काटकर निकाला है। इतना ही नहीं, दिमाग खोलकर की जाने वाली सर्जरी की तुलना में इस तकनीक से मरीजों की रिकवरी भी काफी तेजी से हो रही है। इस तरह की सर्जरी डॉक्टरों की ओर से किया जाना एक अनूठा प्रयास बताया जा रहा है।

सर्जरी करने वाले न्यूरो सर्जरी विभाग के सर्जन डॉ. एसएस ढंडापानी और ईएनटी विभाग की डॉ. रिजुनिता ने बताया कि दोनों मरीजों की एक हफ्ते के अंदर सर्जरी की गई है। आंख के पास गांठ होने के कारण हो रहे दबाव से ये मरीज दृष्टिहीन हो चुके थे, लेकिन सर्जरी के अगले 24 घंटे के दौरान उन्हें धीरे-धीरे दिखाई देना शुरू हो गया है। डॉ. ढंडापानी ने बताया कि इस सर्जरी को करने में 6 घंटे का समय लगा। इसमें 4के एंडोस्कोप सिस्टम से लैस फुल्ली हाई डेफिनेशन रिजॉल्यूशन कैमरे की मदद से बिना ब्रेन खोले नाक के जरिये गांठ को काटकर निकाला गया। ब्रेन खोलने पर आंखों पर असर आने का डर रहता है।

Doctors performed successful surgery by removing the lump of 3 cm without opening the brain, both the blind patients started seeing