You are currently viewing HMV में जिला प्रशासन ने किया वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारम्भ

HMV में जिला प्रशासन ने किया वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारम्भ

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के परिसर में जिला प्रशासन की ओर से पेड वैक्सीनेशन कैंप का शुभारम्भ किया गया। इस कैंप में आम जनता को 500 रुपए में कोवैक्सीन का इंजैक्शन लगाया जा रहा है। कैंप में डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी, आईएएस तथा एसडीएम-ढ्ढ श्री जयइंद्र सिंह ने दौरा किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने उनका स्वागत किया। डॉ. सरीन ने कहा कि वैक्सीन लगवाना हम सभी की जिम्मेवारी है। इस जिम्मेवारी को निभाने के लिए हम सभी को जागरूक होना चाहिए। इसी जागरूकता व जिम्मेदारी को मुख्य रखते हुए नागरिक अब वैक्सीन लगवा रहे हैं।

नोडल आफिसर डॉ. सीमा मरवाहा और सहायक नोडल आफिसर श्री रवि मैनी ने बताया कि पहले दिन लगभग 100 लोगों को टीका लगाया गया। उन्होने अपने स्लॉट की बुकिंग पहले करवाई थी। कैंप में सोशल डिस्टैंसिंग के साथ-साथ कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने एचएमवी को वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में चुनने व विश्वास दिखाने पर जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्री रमन बहल, श्री पंकज ज्योति और श्री लखविंदर सिंह भी उपस्थित रहे।

District administration inaugurates vaccination camp in HMV