You are currently viewing सिविल अस्पताल में नहीं मिलेगा इलाज, नर्सों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरू, इमरजेंसी सेवाएं भी ठप

सिविल अस्पताल में नहीं मिलेगा इलाज, नर्सों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरू, इमरजेंसी सेवाएं भी ठप

जालंधर (PLN-Punjab Live News) ठेके पर तैनात मुलाजिमों के बाद अब नर्सों ने भी मांगों को लेकर अपनी हड़ताल शुरू कर दी है, जिस कारण सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। सिविल अस्पताल के सभी वार्डों व इमरजेंसी में भी सेवाएं ठप हो गई है, जिन वार्डो में मरीजों को दाखिल किया गया, वहां से उनको भी छुट्टी दी जा रही है। सिविल अस्पताल में केवल इमरजेंसी ऑपरेशन ही किए जाएंगे।

मंगलवार सुबह सिविल अस्पताल की नर्स मांगों को लेकर धरने पर बैठ गई हैं। इस दौरान एसोसिएशन की प्रधान कांता रानी ने कहा कि पहले सेहत मंत्री बलबीर सिंह और उनके बाद डिप्टी सीएम ओपी सोनी ने मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक उनकी कोई मांगों को पूरा नहीं किया गया है, जिस कारण उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। नर्सों की हड़ताल के चलते सिविल अस्पताल में दाखिल मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Civil hospital will not get treatment nurses start strike emergency services also come to a standstill