You are currently viewing चंडीगढ़: आग लगने से ऑटो जलकर राख, 113 चालानों के चलते आग लगाने की आशंका

चंडीगढ़: आग लगने से ऑटो जलकर राख, 113 चालानों के चलते आग लगाने की आशंका

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के मौलीजागरां में विकास नगर लाइट प्वाइंट के पास पंजाब नंबर के एक ऑटो में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण पूरा ऑटो जलकर राख हो गया। खास बात यह है कि जिस ऑटो में आग लगी, उसके 14 अगस्त 2022 से लेकर 9 सितंबर 2023 तक खतरनाक ड्राइविंग/लाल बत्ती जंप और जेब्रा क्रॉसिंग के कुल 113 चालान हुए हैं। वहीं, पिछले महीने 31 दिनों में 15 चालान हुए थे।

ये सभी चालान स्मार्ट कैमरे की वजह से हुए हैं। फिलहाल थाना मौलीजागरां पुलिस की टीम ऑटो जलने के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि ऑटो ट्रैफिक चालान या लोन की रकम ज्यादा होने के कारण इसे जलाया गया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Chandigarh: Auto burnt to ashes due to fire, fear of setting fire due to 113 challans