You are currently viewing सिर्फ 1 हजार रुपए में बुक करें Vespa का नया शानदार स्कूटर, जानें इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

सिर्फ 1 हजार रुपए में बुक करें Vespa का नया शानदार स्कूटर, जानें इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

 

नई दिल्ली: पियाजियो इंडिया ने अपने रेट्रो थीम वाले वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज स्कूटर के स्पेशल एडिशन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। वेस्पा एसएक्सएल 125 रेसिंग सिक्सटिस एडिशन की कीमत 1.2 लाख रुपये रखी गई है, जबकि वेस्पा एसएक्सएल 150 रेसिंग सिक्सटीज एडिशन स्कूटर की कीमत 1.32 लाख रुपये है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, पैन इंडिया हैं। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में ग्राहकों को 125 सीसी स्कूटर के लिए 7,000 और 150 सीसी मॉडल के लिए 5,000 ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। 

 

 

स्पेशल एडिशन वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग सिर्फ 1,000 रुपये में की जा सकती है। इसके अलावा, इस पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर्स में स्पेशल पेंट जॉब है, जो कि 1960 की रेसिंग लिवरीज से इंस्पायर्ड है।

 

 

फीचर्स
वाइट पेंट जॉब के अलावा स्कूटर के फ्रंट फेंडर, एप्रन, हैंडलबार काउल और रियर पैनल पर रेड रेसिंग स्ट्रिप्स दी गई हैं। स्कूटर में गोल्ड-कलर्ड एलॉय वील्स दिए गए हैं। 150cc वाले वेरियंट में 149cc का थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 7,600rpm पर 10.2bhp का पावर और 5,500rpm पर 10.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, स्कूटर के 125 वर्जन में 125cc का थ्री-वॉल्व इंजन दिया गया है, जो कि 9.7bhp का पावर और 9.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

 

 

अगर स्कूटर में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 लीटर का फ्यूल टैंक और फ्रंट स्टोरेज पॉकेट्स दिए गए हैं। स्कूटर में 11 इंच फ्रंट और 10 इंच के रियर वील्स दिए गए हैं। अगर ब्रेकिंग की बात करें तो स्कूटर के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेकिंग दी गई है।

 

 

? मैं चीनी भी खा लेता हूँ, कुछ भी खाता पीता रहता हूँ लेकिन अब मेरी शुगर कभी 127 से ऊपर नही गई

100% आयुर्वेदिक “☕i-Coffee” पीने से शुगर हुई कंट्रोल, 427 शुगर हो गई 127 – देखें Video