You are currently viewing नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आपस में भिड़े बीजेपी और टीएमसी के वर्कर, जमकर हुआ लाठीचार्ज- सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने की फायरिंग

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आपस में भिड़े बीजेपी और टीएमसी के वर्कर, जमकर हुआ लाठीचार्ज- सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने की फायरिंग

कोलकाता (PLN- Punjab Live News) पश्चिम बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर उस समय हंगामा हो गया जब बीजेपी और टीएमसी के वर्कर आमने-सामने हो गए। इस दौरान जमकर लाठियां बरसाई गई और हालात इतने खराब हो गए कि बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के सुरक्षाकर्मियों को फायरिंग करनी पड़ी। दरअसल विवाद तब पैदा हुआ जब नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के लिए दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।

देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक आ गई। इस दौरान टीएमसी वर्करों ने सांसद अर्जुन सिंह पर पथराव भी किया, जिसके बाद सांसद अर्जुन सिंह के सुरक्षाकर्मियों को फायरिंग करनी पड़ी और फिर सांसद को सुरक्षित स्थान पर लेकर गए। इस दौरान मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था।

हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इस दौरान बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की गाड़ी भी तोड़ दी गई। वहीं, दूसरी तरफ टीएमसी के वर्करों का आरोप है कि सांसद अर्जुन सिंह के सुरक्षाकर्मियों ने 7 राउंड फायरिंग भी की है जो कि बिल्कुल गलत है।

BJP and TMC workers clashed on Netaji Subhash Chandra Bose birth anniversary fiercely lathicharged MP security personnel fired