You are currently viewing पंजाब पुलिस और BSF को बड़ी सफलता, 10 हजार की ड्रग मनी समेत नशा तस्कर काबू

पंजाब पुलिस और BSF को बड़ी सफलता, 10 हजार की ड्रग मनी समेत नशा तस्कर काबू

अमृतसर: बीएसएफ खुफिया विंग ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर अमृतसर जिले के एक सीमावर्ती गांव में एक संदिग्ध ड्रग तस्कर को निशाना बनाते हुए एक ऑपरेशन चलाया। समन्वित प्रयासों का परिणाम संदिग्ध व्यक्ति को ड्रग मनी के रूप में 10 हजार रुपए के साथ पकड़ने में मिला।

तस्कर का नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल होने का इतिहास है और उसे अपनी निजी कार में यात्रा करते समय अजनाला बाजार से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान, उन्होंने गांव समराई, जिला गुरदासपुर में छुपाए गए ड्रग मनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किया, जहां से बीएसएफ और विशेष शाखा पंजाब पुलिस ने सफलतापूर्वक 1 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद की। पकड़े गए तस्कर के खुलासे पर आने वाले दिनों में कुछ और आशंकाएं और बरामदगी की आशंका है।

Big success for Punjab Police and BSF, drug smuggler caught with drug money worth Rs. 10 thousand