You are currently viewing ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से चूके छात्रों को बड़ी राहत, PSEB ने दिया फॉर्म भरने का आखिरी मौका

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से चूके छात्रों को बड़ी राहत, PSEB ने दिया फॉर्म भरने का आखिरी मौका

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 9वीं से 12वीं कक्षा के उन छात्रों को बड़ी राहत दी है जो अभी तक ऑनलाइन पंजीकरण जारी रखने के लिए फॉर्म नहीं भर पाए हैं। ऐसे विद्यार्थियों के फॉर्म अब स्कूल स्तर पर भरे जाएंगे।

रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल स्तर पर ऑनलाइन पोर्टल 17 नवंबर से खुलेगा। इसमें स्कूल प्रबंधन को छात्रों की बकाया फीस के साथ प्रति छात्र 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा। पीएसईबी की अकादमिक शाखा के उप सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। बोर्ड प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि इसके बाद किसी को मौका नहीं दिया जाएगा।

पीएसईबी प्रबंधन के संज्ञान में आया कि राज्य के 23 जिलों के कई स्कूलों ने अभी तक छात्रों की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं की है। ऐसे मामले बड़ी संख्या में बोर्ड मुख्यालय तक पहुंच रहे थे। ऐसे में छात्रों के भविष्य को देखते हुए बोर्ड प्रबंधन ने रजिस्ट्रेशन का मौका देने का फैसला किया है।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी छात्र किसी भी स्कूल में पंजीकरण से न छूटे, बोर्ड ने पहले ही सभी स्कूलों को आदेश की एक प्रति भेज दी है। 17 से 24 नवंबर तक सभी स्कूलों में एक साथ रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो खुलेगी।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

इस अवधि के दौरान भी यदि किसी छात्र का पंजीकरण अधूरा रह जाता है तो इसके लिए स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ जिम्मेदार होंगे क्योंकि ऐसे छात्रों को संशोधित कार्यक्रम के बाद ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण करने का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।

बता दें, कि पीएसईबी अब सीबीएसई और आईसीएसई की तर्ज पर काम कर रहा है। ऐसे में बोर्ड ने सत्र की शुरुआत से लेकर परीक्षा आयोजित करने तक का शेड्यूल बना लिया है। उसी के अनुरूप यह पूरी प्रक्रिया चल रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Big relief to students who missed online registration, PSEB gives last chance to fill the form