You are currently viewing करदाताओं के लिए बड़ी खबर: 1.54 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी, ऐसे चेक करें अपना स्टेट्स

करदाताओं के लिए बड़ी खबर: 1.54 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी, ऐसे चेक करें अपना स्टेट्स

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बताया कि आयकरदाताओं को अभी तक 1.54 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है। CBDT के अनुसार 1 अप्रैल 2021 से 10 जनवरी 2022 तक 1।59 करोड़ टैक्सपेयर्स को भुगतान किया जा चुका है। आईटी विभाग ने बताया कि 1।56 करोड़ मामलों में 53,689 करोड़ रुपये का जमा आयकर लौटाया गया है, जबकि 2,21,976 मामलों में 1,00,612 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर वापस किया गया है।

1.59 करोड़ टैक्सपेयर्स का हुआ भुगतान
आयकर विभाग ने ट्वीट किया कि‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 1 अप्रैल 2021 से 10 जनवरी 2022 के बीच 1।59 करोड़ से अधिक मतदाताओं को 1,54,302 करोड़ से अधिक के रिफंड जारी किए हैं।’इसमें आकलन वर्ष 2021-22 (31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष) के 1.20 करोड़ रिफंड शामिल हैं, जो 23,406.28 करोड़ रुपये के हैं।

कैसे चेक करें रिफंड का स्टेटस
अगर आपका रिफंड अभी तक नहीं आया है तो आयकर विभाग की वेबसाइट के जरिये अपने रिफंड की स्टेटस चेक कर सकते हैं। आप ये काम अपने पैन और लॉगिन आईडी औैर पासवर्ड के जरिये इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से कर सकते हैं।

– इसके लिए incometax.gov.in पर जाएं और यूजर आई के रूप में अपने पैन और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
– फिर, ‘ई-फाइल’ विकल्प पर क्लिक करें और ‘इनकम टैक्स रिटर्न’ चुनें।
– इसके बाद ‘व्यू फाइल रिटर्न’ चुनें।
– इस सेक्शन के लिए दाखिल लेटेस्ट आईटीआर को चेक करें।
– लेटेस्ट फाइल आईटीआर एवाई 2021-22 के लिए होगी।
– यदि आप यहां से ‘व्यू डिटेल्स’ विकल्प चुनते हैं, तो यह आपको टैक्स रिफंड जारी करने की तारीख, रिफंड की जाने वाली राशि और इस आकलन वर्ष के लिए किसी भी रिफंड के लिए क्लीयरेंस की तारीख दिखा देगा।

Big news for taxpayers Refund of more than Rs 1.54 lakh crore issued