मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर अब खेल जगत पर भी साफ तौर पर दिखने लगा है। मौजूदा गंभीर हालातों को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र को 9 मई को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
आईपीएल के 18वें संस्करण के भविष्य पर संकट के बादल गुरुवार से ही मंडराने लगे थे। पड़ोसी शहरों जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला अहम मुकाबला रद्द कर दिया गया था। इसी घटनाक्रम के बाद टूर्नामेंट को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की जा रही थीं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस स्थगन की पुष्टि करते हुए कहा, जब देश में युद्ध जैसे हालात बने हों, ऐसे समय में क्रिकेट जैसे खेल को जारी रखना उचित नहीं लगता।” अधिकारी ने आगे बताया कि मौजूदा स्थिति की गंभीरता और खिलाड़ियों तथा सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह कठिन फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक कुल 58 मुकाबले खेले जा चुके थे। लीग चरण के अभी 12 मैच और खेले जाने बाकी थे। टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना निर्धारित था। आईपीएल के इस तरह अचानक स्थगित होने से क्रिकेट प्रेमियों में भारी निराशा है, लेकिन देश की सुरक्षा और मौजूदा संवेदनशील स्थिति को देखते हुए इस फैसले को आवश्यक माना जा रहा है। आगामी दिनों में स्थिति की समीक्षा के बाद ही टूर्नामेंट के भविष्य पर कोई निर्णय लिया जाएगा।
View this post on Instagram
bad-news-for-cricket-lovers-bcci-took-a-big-decision-regarding-ipl